WATCH: डगआउट में फूट-फूटकर रोए शाहीन अफरीदी, जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच ?

Updated: Sat, Oct 28 2023 17:47 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान के लिए ये लगातार चौथी हार थी और अब उनके लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की हार के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी को फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। पाकिस्तान की टीम पिछले 12 सालों से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है और इस बार भी उनका सेमीफाइनल में पहुंच पाना मुश्कलि हो गया है। ऐसे में खिलाड़ियों पर दबाव दिख भी रहा है और शायद शाहीन का रोना भी इसी दबाव का नतीजा था।

ये वीडियो साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद का है या नहीं, ये कहना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है लेकिन शाहीन ने जो जर्सी पहनी हुई है वो इसी वर्ल्ड कप की जर्सी है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये वीडियो चाहे अफ्रीका के खिलाफ मैच का ना हो लेकिन ये वीडियो इसी वर्ल्ड कप के दौरान का है। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं और शायद ही आपने शाहीन को कभी इतना रोते हुए देखा होगा।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक (24), टेम्बा बावुमा (28) और रासी वैन डर डुसेन (21) को अच्छी शुरूआत तो मिली, लेकिन तीनों उसे बड़ी पारी में बदलने में असफल रहे। एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। मार्करम के पवेलियन लौटने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों नें संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें