VIDEO: शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को लगाया गले, मांगी माफी
BAN vs PAK: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया था। बांग्लादेशी बल्लेबाज अफिफ हुसैन से छक्का खाने के बाद शाहीन अफरीदी इतना ज्यादा भड़क गए थे कि अगली गेंद पर वह आपा ही खो बैठे। और बल्लेबाज को हिंसक थ्रो मारकर बीच मैदान गिरा दिया।
मैच खत्म होने के बाद शाहीन अफरीदी बांग्लादेशी बल्लेबाज अफिफ हुसैन के पास गए और उन्हें गले लगाकर अपने हिंसक थ्रो के लिए माफी मांगी। अफिफ हुसैन ने भी बिना कुछ बोले शाहीन अफरीदी को गले लगा लिया। पाकिस्तान क्रिकेट ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
ये था पूरा वाक्या: बांग्लदेश की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर के दूसरी गेंद पर अफिफ हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर अफीफ हुसैन ने गेंद को हल्के हाथों से खेला। गेंद सीधे शाहीन के हाथ में गई। शाहीन ने गेंद पकड़ते ही ना आव देखा ना ताव और बल्लेबाज को गेंद दे मारी। गेंद लगते ही बल्लेबाज दर्द से कराह उठा वहीं बल्लेबाज की हालत को देखकर अचानक शाहीन का गुस्सा ठंडा हो गया और वो तुंरत बल्लेबाज के पास गए और उनका हालचाल पूछा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
पाकिस्तान ने दी बांग्लादेश को करारी शिकस्त: पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को उसी के घर में सीरीज हरा दी है। पाकिस्तान की टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला भी जीता था। पाकिस्तान ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी थी और अब दूसरे टी-20 मुकाबले को जीतकर उसने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।