Shaheen Afridi ने खेला हैरतअंगेज हेलिकॉप्टर शॉट, छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी से पाकिस्तान को संभाला; VIDEO
Shaheen Afridi Helicopter Shot: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। यूएई के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए और इस दौरान एक ऐसा हेलिकॉप्टर शॉट खेला जिसे देख सब हैरान रह गए। अफरीदी की इस पारी ने पाकिस्तान की पारी को अंत में मजबूती दी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बुधवार(17 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाती दिखी, लेकिन आखिर में शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को संभाला। खास बात यह रही कि उन्होंने 20वें ओवर में यूएई के गेंदबाज़ मोहम्मद रोहिद की गेंद पर शानदार हेलिकॉप्टर शॉट खेला, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस ओवर की पहली ही गेंद पर अफरीदी ने लंबा छक्का जड़ा और इसके बाद अगली ही गेंद पर लेग साइड में हैरतअंगेज हेलिकॉप्टर शॉट खेला, जो सीधा डीप स्क्वायर लेग की सीमा रेखा के पार जा पहुंचा।
VIDEO:
शाहीन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 14 गेंदों पर 29 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इससे पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन का स्कोर खड़ा किया। इस पारी में फखर जमान ने भी 36 गेंदों पर 50 रन बनाए, लेकिन अहम मौके पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं सैम अय्यूब की खराब फॉर्म जारी रही और वह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए।
इससे पहले भी अफरीदी ने भारत के खिलाफ बल्ले से दम दिखाया था, जब उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाते हुए चार छक्के जड़े थे। हालांकि उस मैच में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी। इस बार उनकी छोटी लेकिन विस्फोटक पारी ने टीम को मुश्किल वक्त में राहत दी और 147 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
Also Read: LIVE Cricket Score
यूएई : मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और जुनैद सिद्दकी।