पाकिस्तान के लिए बढ़ी चिंता, T20 World Cup नजदीक और ये स्टार तेज गेंदबाज चोट के चलते BBL से हुआ बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड 2026 कप से पहले चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी चोट के चलते बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं। PCB ने एहतियातन उनकी NOC वापस लेते हुए उन्हें तुरंत पाकिस्तान बुलाने का फैसला किया है। अब शाहीन ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बजाय लाहौर में रिहैब करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी का बिग बैश लीग 2025–26 का सफर बीच में ही खत्म हो गया है। वह ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रहे थे, लेकिन घुटने से जुड़ी परेशानी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनका NOC रद्द कर दिया है। यह फैसला ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर लिया गया है।
PCB ने शाहीन को तुरंत पाकिस्तान लौटने का निर्देश दिया है, जहां वह लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैब प्रोग्राम शुरू करेंगे। बोर्ड के मेडिकल स्टाफ की राय थी कि मौजूदा BBL सीजन में खेलने से घुटने पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है, जिससे चोट गंभीर हो सकती है। इसी वजह से घर पर स्ट्रक्चर्ड रिहैब को प्राथमिकता दी गई है।
शाहीन अफरीदी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए BBL से विदाई की पुष्टि की। उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और उसके फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिला। शाहीन ने यह भी भरोसा दिलाया कि वह टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में टीम को मैदान के बाहर से सपोर्ट करेंगे।
25 वर्षीय शाहीन अफरीदी का यह BBL में पहला सीजन था। वह बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और हारिस रऊफ जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ इस लीग का हिस्सा बने थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने चार मैच खेले और सिर्फ दो विकेट लिए, जबकि उनका इकॉनमी रेट 11 से ज्यादा रहा।
शाहीन की यह चोट इसलिए भी चिंता बढ़ा रही है क्योंकि वह पहले भी इसी घुटने की समस्या से जूझ चुके हैं। साल 2022 में लिगामेंट इंजरी के चलते उनकी तैयारियों पर असर पड़ा था, जिसका खामियाज़ा टी20 वर्ल्ड कप से पहले देखने को मिला था। ऐसे में PCB कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि वह सीधे ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। यह टूर्नामेंट फरवरी–मार्च में भारत और श्रीलंका में खेला जाना है, और उससे पहले शाहीन की फिटनेस पाकिस्तान टीम की चिंता बढ़ा सकती है।