VIDEO : 'अगर सारा टेलर प्रपोज़ करेगी, तो मेरी तरफ से हां है', पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो वायरल

Updated: Wed, Jul 28 2021 16:48 IST
Image Source: Google

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहनवाज धानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । इस वीडियो में शाहनवाज धानी ने सारा टेलर और उनकी शादी के प्रपोज़ल की अफवाह का जवाब दिया है।

धानी ने पाकिस्तान सुपर लीग के बीते सीज़न में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी की थी और मुल्तान सुल्तांस को प्रतिष्ठित खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे।

शाहनवाज धानी और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सारा टेलर को लेकर अफवाह उड़ रही थी कि सारा पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज से शादी करना चाहती हैं। अब धानी ने इस अफवाह पर मज़ेदार रिएक्शन दिया है जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

धानी इस वीडियो में कहते हैं, 'अगर वो मुझे प्रपोज करती हैं, तो मेरी तरफ से हां है। ये दुनिया उम्मीद पर जिंदा है।' इस अफवाह पर अभी तक सारा टेलर का कोई रिएक्शन नहीं आया है। ऐसे में फैंस अब सारा टेलर के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें