शाहरुख खान को कानुपर वनडे मैच देखने की अनुमति नहीं
कानुपर, 7 अक्टूबर | बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच को स्टेडियम में बैठकर नहीं देख पाएंगे। ग्रीनपार्क में मैच देखने की इच्छा जताने वाले अभिनेता शाहरुख को जिला प्रशासन ने सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है।
जिला प्रशासन का कहना है कि मैच वाले दिन ग्रीनपार्क और शहर की कानून व्यवस्था को संभालना चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में शाहरुख खान की सुरक्षा के इंतजाम कर पाना मुश्किल है। कानपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम सिटी) अविनाश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की ओर से शाहरुख खान के लिए मैच देखने की अनुमति मांगी गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव आलोक रंजन मैच देखने आएंगे। ज्ञात हो कि शाहरुख ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और बढ़ गया था। कानुपर में शाहरुख का युवाओं के बीच काफी क्रेज भी है।
गौरतलब है कि ग्रीन पार्क में 11 अक्तूबर को होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका एकदिवसीय मैच की टिकट बिक्री के दौरान मंगलवार को भी क्रिकेट प्रेमियों पर लाठियां बरसीं। कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी लोग टिकट लेने से वंचित रह गए।
(आईएएनएस)