शाई होप ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के लिए 22 साल के बाद किया ये अनोखा कारनामा
27 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ हैंडिग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शाई होप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। होप पिछले 22 साल में इंग्लैंड में एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शाई होप ने दूसरे दिन 252 गेंदों में 23 चौकों की मदद से नाबाद 147 रन की पारी खेली। इससे पहले साल 1995 में ब्रायन लारा ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 179 रन का पारी खेली थी। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
ब्रेथवेट (134 रन) औऱ होप के शानदार शतकों की बदौलत दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 71 रनों की लीड हासिल कर ली है। कैरेबियाई टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना चुकी है। दिन की समाप्ति पर शाई होप 147* और जेरेमी ब्लैकवुड 21* रन बनाकर क्रीज पर हैं।