वनडे में बतौर ओपनर शाई होप ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले ओपनर बल्लेबाज बने

Updated: Wed, May 08 2019 13:15 IST
Twitter

8 मई। त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश नेवेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आपोक बता दें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाए जिसके जबाव में बांग्लादेश की टीम ने 45 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

एक तरफ जहां वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने शतक जड़ा और 109 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल 80, सौम्या सरकार 73 और शाकिब अल हसन ने नाबाद 61 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी।

वेस्टइंडीज के शाई होप का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के शाई होप ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया तो साथ ही अपने शतकीय पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे।

शाई होप वनडे क्रिकेट में पहले ऐसे ओपनर बन गए हैं जिनके नाम लगातार 4 शतक जमाने का कमाल दर्ज हो। इसके साथ - साथ आपको बता दें कि शाई होप ने वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 6 पारियां खेली है और इस दौरान 657 रन बना लिए हैं। जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6 शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी शाई होप बन गए हैं। शाई होप ने अपने वनडे करियर में 6 शतक केवल 47 पारियों में बनाए हैं। ऐसा कर शाई होप ने महान विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

विवियन रिचर्ड्स ने वनडे में शुरूआती 6 शतक 61 पारियों में बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें