भारत Vs वेस्टइंडीज: महिला टी-20 वार्म- अप मैच के दौरान हादसा, बुरी तरह से चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल !

Updated: Tue, Feb 18 2020 11:45 IST
भारत Vs वेस्टइंडीज: महिला टी-20 वार्म- अप मैच के दौरान हादसा, बुरी तरह से चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्प (twitter)

18 फरवरी। महिला टी-20 वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने - सामने हैं। इस वार्म अप मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 107 रन ही बना सकी।

कोई भी भारतीय महिला बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका। सबसे ज्यादा रन शिखा पांडे ने 24 रन बनाए हैं। दिप्ती शर्मा के नाम 21 रन दर्ज है। वेस्टइंडीज महिला टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया।  

अनीसा मोहम्मद और  अनीसा मोहम्मद को 2-2 विकेट और साथ ही चिनले हेनरी, अफी फ्लेचर, स्टैफनी टेलर और आलियाह अल्लेने को 1-1 विकेट मिला। इस मैच में एक हादसा भी देखने को मिला।

जब भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का कैच मिड विकेट बाउंड्री पर लेने के क्रम में फील्डर शकीरा सेलमन के सिर पर चोट लगी जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर रखकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था।

चोट इतनी ज्यादा थी की वो फिर मैदान पर वापिस नहीं आ सकी। शकीरा सेलमन ने केवल 1 ही ओवर की गेंदबाजी की। शकीरा सेलमन को सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां उनके सिर का स्कैन किया गया है। कुछ समय बाद उनकी चोट को लेकर अपडेट आएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें