शाकिब ने चावला का किया बचाव, कहा-हम सभी इंसान हैं और गलतियां करते हैं

Updated: Fri, May 15 2015 11:33 IST

मुम्बई, 15 मई (CRICKETNMORE) मुम्बई के खिलाफ कल आखिरी ओवर में बल्लेबाजी में असफल रहे पीयूष चावला का बचाव करते हुए कोलकाता के हरफनमौला शाकिब अल हसन ने कहा कि पोलार्ड ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन हमें शाट्स का चयन बेहतर रखना चाहिये था।


ये भी जाने⇒ कैसे पोलार्ड ने जीताया मुंबई इंडियंस को 

आखिरी ओवर में 12 रन बनाने हों तो बल्लेबाज पर दबाव रहता है। ऐसे में सही शाट्स का चयन नहीं होने पर मुश्किल हो जाता है। कई बार हालात अनुकूल होते हैं और कई बार नहीं। हम सभी इंसान हैं और गलतियां करते हैं।’’

केकेआर को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी जो मुंबई के कीरोन पोलार्ड ने फेंका। चावला ने कुछ गेंदें बर्बाद की और केकेआर जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रन से हार गया।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम को आखिरी पांच ओवरों में मुंबई को 70 रन बनाने नहीं देने चाहिये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में काफी रन बनाये लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हमारे पास जीतने का मौका था लेकिन टी20 क्रिकेट में एक या दो ओवर मैच का पासा पलट देते हैं और आज यही हुआ।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें