बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर से खेला जाएगा और इसके लिए बांग्लादेशी टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टीम में शामिल किया गया है जिनका ये करियर का आखिरी टेस्ट होगा। 

Advertisement

भारत के खिलाफ हल ही में खेली गयी दो मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति से पहले शाकिब ने ऐलान किया था कि अक्टूबर में मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे और अगर वर्तमान परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में वह नहीं खेल पाए तो ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।

Advertisement

ऐसी कई अफवाहें थीं कि शाकिब अल हसन, जिनके खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई थी, उनको बांग्लादेश में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी पर कई सवाल खड़े हो गए। हालांकि अब सब सुलझ  गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट शाकिब का आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने जो स्क्वाड चुना है उसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है। पूरा स्क्वाड लगभग वहीं है जो भारत के खिलाफ हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में था। भारत ने बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। साउथ अफ्रीका 21 अक्टूबर को मीरपुर शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी और दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: नजमुल शांतो, शादमान इस्लाम, महमुदुल जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, जेकर अली, मेहदी मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार