शाकिब अल हसन इतिहास रचने की कगार पर,श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में निशाने पर होंगे 3 रिकॉर्ड

Updated: Sun, May 23 2021 10:58 IST
Image Source: AFP

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टीम में वापसी हुई है, वह चोट के काऱण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए थे और आईपीएल के चलते उन्होंने श्रीलंका दौरे से नाम वापस ले लिया था। इस मुकाबले मे शाकिब के पास 3 खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

12000 इंटरनेशनल रन

शाकिब अल हसन अगर 67 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। शाकिब ये कारनामा करने वाले बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस मुकाम तक सिर्फ तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ही पहुंचे हैं।   

जयसूर्या-कैलिस की लिस्ट में 

शाकिब अल हसन के नाम वनडे में 9 शतक दर्ज हैं। अगर पहले वनडे में वह अपने वनडे करियक का 10वां शतक जड़ लेते हैं तो वह 10 शतक और 200 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक सनथ जयसूर्या और जैक कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ही यह कारनामा किया है।  

सबसे ज्यादा विकेट

शाकिब ने अब तक खेले गए 206 वनडे मैच में 266 विकेट चटकाए हैं। इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल करते ही वह बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा के नाम है, जिनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें