शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी ऑलटाइम वनडे XI, 3 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक खास बातचीत में अपना ऑल टाइम वनडे इलेवन का चुनाव किया है।
उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर को बतौर ओपनर रखा है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल उनकी टीम में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली को शाकिब ने चौथे स्थान पर जगह दी है। साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर काबिज है।
छठे स्थान पर शाकिब अल हसन ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है जो कि इस टीम के कप्तान और विकेटकीपर दोनों है। 7वें स्थान पर शाकिब अल हसन ने खुद को रखा है।
गेंदबाजी की बात करे तो श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के महान शेन वॉर्न को उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। तेज गेंदबाजों की बात करे तो पाकिस्तान के वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल है।
शाकिब अल हसन द्वारा चुनी गई ऑलटाइम वनडे इलेवन कुछ ऐसी दिखती है -
सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक कैलिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्राथ