शाकिब अल हसन भारत दौरे से हो सकते हैं बाहर, इसे बनाया जा सकता है कप्तान !
29 अक्टूबर। शाकिब अल हसन भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं। शाकिब अल हसन की जगह महमुदुल्लाह को टी-20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस का सामना हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने किया था तो वहीं दूसरी ओर एक रिपोर्ट के अनुसार एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नहीं दी।
जब से शाकिब को कारण बताओ नोटिस मिला है, तब से उन्होंने टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया है।
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पहले ही कह चुके हैं कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शाकिब हाल ही में एक एबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े थे और बीसीबी के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते। बोर्ड शाकिब के इस रवैये से बेहद नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए शाकिब को कारण बताओ नोटिस भेज रखा है और शाकिब से इसका जवाब मांगा है।
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से पहला मैच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच आयेाजित होंगे।
आपको बता दें कि 3 नवंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।
MORE TO FOLLOW