VIDEO: शाकिब अल हसन ने पकड़ा बवाल कैच, स्टोइनिस के उड़ गए होश

Updated: Tue, Aug 06 2024 14:25 IST
Image Source: Google

ग्लोबल टी-20 कनाडा 2024 में 18वां मुकाबला बांग्ला टाइगर्स मिसीसॉगा और सरे जैगुआर्स के बीच खेला गया जिसे बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा ने 2 विकेट से जीत लिया। 18-18 ओवरों के इस मैच में शाकिब अल हसन ने अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद के अलावा फील्डिंग में भी बहुमूल्य योगदान दिया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शाकिब ने इस मैच में गेंद से एक विकेट चटकाया जबकि बल्ले से भी 30 गेंदों में 36 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इतना ही नहीं, इस मैच में कप्तान शाकिब ने अपनी फील्डिंग से भी मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने जैगुआर्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस का एक शानदार कैच पकड़कर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया।

उनका ये कैच जैगुआर्स की पारी के 8वें ओवर में देखने को मिला जब कर्टिस कैंफर ने फुल लेंथ गेंद डाली और स्टोइनिस ने इस गेंद पर कवर्स के ऊपर से स्लॉग करने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे से टकराई और काफी देर हवा में रही। शाकिब मिड-ऑफ पर खड़े थे, तभी उन्होंने अपनी बाईं ओर भागते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। उनका कैच देखकर स्टोइनिस के भी होश उड़ गए। स्टोइनिस ने आउट होने से पहले 4 गेंदों पर केवल एक रन बनाया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इस मैच की बात करें तो शाकिब की अगुआई वाली बांग्ला टाइगर्स ने स्टोइनिस की सरे जैगुआर्स को 108/8 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। कीपर-बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा ने सबसे ज़्यादा 21 रन बनाए। जवाब में बांग्ला टाइगर्स ने 2 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान शाकिब ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 36 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें