भारत,श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, 2 खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी
26 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है। हालांकि उंगली की चोट से झूझ रहे शाकिब इस सीरीज के कुछ मैचों में ही हिस्सा ले सकेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि “ शाकिब स्रिफ एक या दो मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जनवरी की शुरुआत में खेली गई वनडे ट्राई सीरीज के दौरान शाकिबर के बाएं हाथ में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच और दो टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह महमूदुल्लाह ने टीम की कप्तानी की थी।
निदास ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम में कुल 5 बदलाव किए गए हैं। टीम में शाकिब, तमीम, इमरुल कायेस, नूरुल हसन, मेहेदी हसन की वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद सैफुद्दीन, जाकिर हसन, आतिफ हुसैन और मोहम्मद मिथुन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इस ट्राई सीरीज में बांग्लादेश अपना पहला मैच 8 मार्च को टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी।
बांग्लादेश टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह रियाद, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, सब्बीर रहमान, नूरुल हसन सोहन, अबू हैदर, अरीफुल हक, नाजमुल इस्लाम, अबू जयाद, इमरुल कायेस, तस्कीन अहमद, मेहेदी हसन मिराज।