शमर जोसेफ ने डेब्यू पर पहले ओवर में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने किया ऐसा
वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का आईपीएल डेब्यू काफी निराशाजनक रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रविवार (14 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया और अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 47 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया। इस मैच में उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शमर का पहला ओवर काफी खराब है। आईपीएल करियर के पहले ओवर में उन्होंने 10 गेंद डाली और 22 रन दिए। यह आईपीएल डेब्यू पर किसी भी गेंदबाज द्वारा डाले गए पहले ओवर में सबसे ज्यादा गेंद है।
शमर ने पहले शमर ने पहली पांच गेंद मान्य डाली, जिसमें एक चौके समेत 8 रन दिए। लेकिन अगली चार गेंद में दो वाइड और दो नो बॉल गिरी और आखिरी मान्य गेंद पर छक्का लगा। अपने इस ओवर में उन्होंने 10 एक्स्ट्रा रन दिए।
बता दें कि लखनऊ ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोसेफ को टीम में शामिल किया था। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
Also Read: Live Score
मुकाबले की बात करें तो लखनऊ को इस मैच में 8 विकेट से हरारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने निकोलस पूरन (45) औऱ कप्तान केएल राहुल (39) की शानदार पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 15.4 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। कोलकाता के लिए फिलीप सॉल्ट ने 47 गेंदों में नाबाद 89 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रन की पारी खेली।