Asia Cup 2025: शमीम-जाकिर की साझेदारी से संभली बांग्लादेश की पारी, श्रीलंका को मिला 140 रनों का लक्ष्य

Updated: Sat, Sep 13 2025 22:16 IST
Image Source: X

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025: शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन शमीम हुसैन (42*) और जाकिर अली (41*) ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में नुवान तुषारा ने तंजीद हसन तमीम (0) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद परवेज हुसैन इमोन (0) भी बिना खाता खोले आउट हो गए। तीसरा झटका टीम को 11 रन के स्कोर पर लगा जब तौहीद हृदोय (8) रनआउट हो गए।

इसके बाद महेदी हसन (9) भी जल्दी आउट हो गए। कप्तान लिटन ने कुछ देर क्रिज पर रुककर 26 गेंदों में 28 रन बनाए लेकिन हसरंगा का शिकार बन गए। दसवें ओवर तक बांग्लादेश की आधी टीम सिर्फ 53 रन पर ढेर हो चुकी थी।

मुश्किल हालात में शमीम हुसैन और जाकिर अली ने जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 86 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शमीम ने 34 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि जाकिर ने 34 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली।

श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट हासिल किया।

अब श्रीलंका को टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करने के लिए 140 रन बनाने होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्जीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें