शामिंदा इरांगा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में
चेस्टर ली स्ट्रीट (इंग्लैंड), 31 मई (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाज शामिंदा इरांगा के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इरंगा को अब 14 दिनों के अंदर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त केन्द्र में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच करानी होगी।
वह हालांकि परिणाम आने तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी चालू रख सकते हैं। मैच के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायरों अलीम डार और भारत के एस.रवि के अलावा मैच रैफरी एंडी पेक्रॉफ्ट को उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध लगा। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका पहले दो टेस्ट मैच हार चुकी है।
aGENCY