VIDEO: शम्स मुलानी ने डाली ड्रीम बॉल, देवदत्त पड्डिकल हो गए क्लीन बोल्ड

Updated: Sun, Sep 15 2024 17:38 IST
Image Source: Google

तनुश कोटियन और शम्स मुलानी की शानदार गेंदबाजी के चलते इंडिया ए ने रविवार को ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गए दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में इंडिया डी को 186 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। कोटियन और मुलानी की जोड़ी ने दूसरी पारी में मिलकर सात विकेट चटकाए। इससे पहले मुलानी ने पहली पारी में 89 रनों की शानदार पारी भी खेली थी और उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इतना ही नहीं, इस मैच में शम्स मुलानी ने देवदत्त पड्डिकल को ड्रीम बॉल पर आउट भी किया।  मुलानी की इस गेंद की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है।ये घटना इंडिया डी की दूसरी पारी के 32वें ओवर के दौरान हुई, जब यश दुबे के आउट होने के बाद पडिक्कल रिकी भुई के साथ क्रीज पर आए थे। इंडिया ए के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मुलानी को एक और ओवर देने का फैसला किया, जिसका उन्हें फायदा मिला और बाएं हाथ के स्पिनर ने शानदार गेंद पर पडिक्कल को आउट कर दिया।

मुलानी ने अपनी पहली पांच गेंदों पर केवल दो सिंगल दिए जिससे पडिक्कल गलत शॉट खेलने के लिए मजबूर हो गए और मैच के अहम मोड़ पर अपना विकेट गंवा बैठे। मुलानी ने ऑफ स्टंप के पास फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिससे पडिक्कल ड्राइव करने के लिए ललचाए। मुलानी की गेंद पड़ने के बाद तेजी से घूमी और पड्डिकल के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर लेग स्टंप से जा टकराई। पड्डिकल बोल्ड होने के बाद हैरान रह गए कि आखिर वो आउट कैसे हो गए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडिया ए ने इंडिया डी के सामने जीत के लिए 488 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा था। इंडिया डी के लिए रिकी भुई को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने लड़ने का ज़ज्बा नहीं दिखाया। भुई ने 113 रनों की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें