शेन बॉन्ड ने दिया भारतीय फैंस को डर का डोज़, कहा- 'अगर न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता, तो नहीं बचेगी टीम इंडिया'

Updated: Thu, Jun 17 2021 12:27 IST
Image Source: Google

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। ये महामुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व महान तेज़ गेंदबाज़ शेन बॉन्ड ने भारतीय फैंस को डरा दिया है। 

बॉन्ड का मानना है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में टॉस जीत जाती है तो कीवी गेंदबाज़ भारतीय टीम को सस्ते में निपटा देंगे। अगर साउथैम्पटन का मौसम देखें, तो तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलने वाली है। ऐसे में अगर बॉन्ड की भविष्यवाणी सच हुई तो करोड़ों भारतीय फैंस का दिल एक बार फिर टूट सकता है। 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉन्ड ने कहा, “अगर न्यूजीलैंड टॉस जीतता है और पहले गेंदबाजी करता है। तो मुझे लगता है कि वो भारत को सस्ते में आउट कर देंगे और इसमें कोई बुरी बात नहीं है। हालांकि, जोखिम ये है कि अगर वे (न्यूज़ीलैंड) भारत को आउट नहीं करते हैं, तो भारत के पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं तो, यह टॉस है जो बहुत बड़ा होने वाला है और पहली पारी बहुत बड़ी होने वाली है।”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड पांच तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा और मुझे लगता है कि अगर वो टॉस जीतेंगे, तो वे पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि ये फाइनल न्यूजीलैंड जीतने जा रहा है। मुझे लगता है कि भारत के पास संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है और वो तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें