न्यूजीलैंड का ये खतरनाक गेंदबाज बनना चाहता है आईपीएल टीम का हेड कोच

Updated: Mon, Sep 18 2017 23:52 IST

वेलिंगटन, 18 सितंबर, (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड की पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड अब मुख्य कोच के जिम्मेदारी संभालने के लिए अपने आप को तैयार मानते हैं। उन्हें लगता है कि इसके लिए अब सही समय आ गया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी फ्रेंचाइजी से इसकी शुरूआत की इच्छा रखते हैं। उन्होंने हालांकि इंग्लैंड का गेंदबाजी कोच बनने की खबरों से इनकार कर दिया। 

न्यूजीलैंड के अखबार डोमिनियन पोस्ट से बातचीत में बॉन्ड ने कहा, मेरी नजरें अब मुख्य कोच के पद पर हैं। लेकिन यह इस पर निर्भर है कि जिंदगी में बाकी सब कैसे चलता है।"हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन के दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बनने के बाद ऐसी खबरें थी कि कुछ समय के लिए बॉन्ड को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन बॉन्ड ने इससे साफ इनकार किया है। 

उन्होंने कहा है, मेरे बच्चे उस उम्र में हैं, जब मुझे उनके साथ वक्त बिताना जरूरी है। आपको जो भी मौका मिलता है उसके साथ आपको देखना होता है कि उससे आपके आस-पास के लोगों के ऊपर कितना असर पड़ेगा। मैं आईपीएल में मुख्य कोच के तौर पर जाना पसंद करूंगा। मुझे न्यूजीलैंड टीम के साथ काम करना पसंद आएगा, हालांकि मुझे नहीं पता कि यह कब होगा।

बॉन्ड इस समय न्यूजीलैंड की ए टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं। इससे पहले वो न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं।"हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

उन्होंने कहा, मुझे क्या करना है मैं इसे लेकर साफ हूं। मैं खिलाड़ियों को अभ्यास में मेहनत कराना चाहता हूं। लोग आपको जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं होता, लेकिन आपको उस तरह का नजरिया रखना पड़ता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें