मिशेल स्टार्क को ‘ढीला’ कहने पर नये विवाद में फंसे शेन वॉर्न

Updated: Fri, Feb 06 2015 10:36 IST

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ‘ढीला’ कहने पर एक नये विवाद में फंस गये हैं। हालांकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डेरेन लैहमन द्वारा इस पर ऐतराज जताये जाने के बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी। वॉर्न ने पहले दिन एक भी विकेट नहीं ले सके स्टार्क के बारे में कहा था, ‘‘उसे अपनी बाडी लैंग्वेज बदलनी होगी। उसे मजबूत होना होगा। वह ढीला लग रहा था।’’

जरूर पढ़ें : स्मिथ बनें ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान

उन्होंने चैनल नाइन पर कमेंट्री के दौरान कहा था, ''उसे अपना सीना बाहर निकालना होगा ताकि मजबूत दिखे।’’ अन्य कमेंटेटर माइकल स्लेटर और मार्क टेलर भी उनसे सहमत दिखे लेकिन जब लीमैन को इसके बारे में बताया गया तो वह खफा हो गए। लैहमन ने कहा, ''ढीला। उसने ऐसा कहा। यह बहुत कठोर था। मैं शेन से इस बारे में खुद बात करूंगा।’’ वॉर्न ने हालांकि कहा कि उन्होंने स्टार्क को कभी ढीला नहीं कहा। उन्होंने कहा, ''मैंने इतना ही कहा कि उसकी बाडी लैंग्वेज से लगता है कि वह बेपरवाह है। उसे इसमें सुधार करना होगा। उसकी बाडी लैंग्वेज के बारे में कह रहा था, उसके बारे में नहीं।’’ उन्होंने कहा, ''मैंने कल डेरेन लैहमन से इस बारे में बात की। वह मेरी बात समझ गया।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें