'शेन वॉर्न सुर्खियों में रहना चाहते है इसलिए वे इस तरह की आलोचना करते रहते हैं'

Updated: Fri, Dec 03 2021 15:23 IST
Cricket Image for 'शेन वॉर्न सुर्खियों में रहना चाहते है इसलिए वे इस तरह की आलोचना करते रहते हैं' (Image Source: Google)

विक्टोरिया के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रिस रोजर्स ने कहा कि एशेज सीरीज के लिए टीम में मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन को शामिल करने की आलोचना कर शेन वॉर्न ने फिर से हलचल मचा दी है।

उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित करेंगे। स्पिन के दिग्गज शेन वॉर्न ने हाल ही में दुबई में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में प्रदर्शन के बाद टीम में स्टार्क के शामिल किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था। टीम के गेंदबाज स्टार्क ने फाइनल में बिना विकेट लिए चार ओवर में 60 रन दिए थे।

रोजर्स ने शुक्रवार को 1170 सेन ब्रेकफास्ट पर कहा, 'वॉर्न सुर्खियों में रहना चाहते है इसलिए वे इस तरह की आलोचना करते रहते हैं, नहीं तो कौन जानता है कि वार्न के पास क्या जानकारी है।'

पिछले सीजन में ऑफ स्पिनर लियोन ने सात पारियों में 55 की औसत से केवल नौ विकेट लिए थे। 2016-17 की घरेलू सीरीज में उनका थोड़ा खराब प्रदर्शन रहा था।

वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट पर गुरुवार को कहा, 'अगर वह पिछले सीजन की तरह गेंदबाजी करते है, तो आपको टीम में बहुत जल्दी बदलाव करना होगा।'

रोजर्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति को लियोन का समर्थन करना चाहिए, जो 400 विकेट पूरा करने में एक विकेट दूर हैं। रोजर्स ने कहा, मैं नहीं मानता कि नाथन लियोन को एक सीरीज के बीच में हटा दिया जाएगा। वॉर्न लेग स्पिनर मिच स्वेपसन को शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रोजर्स ने भी स्टार्क के लिए अपना समर्थन घोषित किया, जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में 40 की औसत से 11 विकेट लिए। दूसरी ओर, वॉर्न पहले एशेज टेस्ट के लिए झे रिचर्डसन का समर्थन कर रहे थे। रोजर्स ने कहा, 'एक बड़ी सीरीज में रिचर्डसन को भी मौका दिया जाएगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें