आईपीएल 2019 में इस खिलाड़ी को नहीं देखना चाहते हैं शेन वार्न ?

Updated: Fri, Feb 15 2019 11:35 IST
Twitter

15 फरवरी। आईपीएल 2019 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते में होने वाला है। उससे पहले शेन वार्न ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिसने काफी सुर्खियां बचोर ली है।

शेन वार्न ने दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोटिंग को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया। शेन वार्न ने कहा कि बीसीसीआई तुरंत ही रिकी पोटिंग को आईपीएल 2019 से बैन करें।

शेन वार्न ने अपने बयान में कहा कि रिकी पोंटिंग को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप को देखते हुए सहायक कोच नियुक्त किया है। ऐसे में बीसीसीआई हितो के टकराव के नियम के अनुसार रिकी पोंटिंग को आईपीएल में अपनी भागीदारी देने से रोकना चाहिए।

इसके साथ - साथ वार्न ने कहा कि रवि शास्त्री भी टीम इंडिया के कोच हैं जिसके कारण ही उन्हें आईपीएल में शामिल होने का अवसर बीसीसीआई ने नहीं दिया है।

ऐसे में बीसीसीआई को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करनी चाहिए और रिकी पोंटिंग पर फैसला करना चाहिए। इसके अलावा आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ भी इसी नियम के तरह आईपीएल से बाहर हुए थे। 

हालांकि बाद में शेन वार्न ने अपने बयान को लेकर ट्विट किया और लिखा कि उन्होंने पोंटिंग को बैन के लिए नहीं कहा लेकिन उन्होंने बीसीसीआई से इस मामले में फैसले लेने के लिए कहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें