IPL 2020: वॉटसन- डु प्लेसिस की जोड़ी ने रचा इतिहास, सबसे बड़ी साझेदारी कर तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Mon, Oct 05 2020 09:01 IST
Image Credit: BCCI

शेन वॉटसन (Shane Watson) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल (IPL) में सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। इन दोनों ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की जो चेन्नई के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले मुरली विजय और माइक हसी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 28 मई 2011 में पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की थी।

वॉटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस ने नाबाद 87 रन बनाए। दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे। वॉटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे। वॉटसन ने तीन तो डु प्लेसिस ने एक छक्का मारा।

इन दोनों की इस साझेदारी के दम पर चेन्नई ने लगातार तीन हार झेलने के बाद जीत दर्ज की और पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। साथ ही यह जीत आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

पांच मैचों में चेन्नई की यह दूसरी जीत है और इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें