शेन वॉटसन ने बताया,आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे या नहीं

Updated: Thu, May 16 2019 15:46 IST
© BCCI

नई दिल्ली, 16 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन को उम्मीद है कि उनकी टीम अगले सीजन में मजबूती से वापसी करेगी।चेन्नई को आईपीएल-12 के फाइनल में रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों के एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। 

वॉटसन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "अभी-अभी घर पहुंचा हूं। पिछले काफी दिनों से मुझे अपना प्यार,समर्थन और शुभकामनाएं देने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। हम फाइनल में खिताब के काफी करीब थे, लेकिन यह एक शानदार फाइनल था।" 

वॉटसन ने इस मैच में 59 गेंदों पर 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आगे कहा, " अगले साल मजबूती से वापसी को लेकर मैं उत्साहित हूं। अपना समर्थन करने के लिए आप सभी का एक बार फिर से शुक्रिया।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें