ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की लड़ाई सामने आई, माइकल क्लार्क ने इस खिलाड़ी को कहा अपशब्द..

Updated: Mon, Oct 17 2016 17:32 IST

17 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। लेकिन खेल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी के आपसी विवादों की खबरें खूब चर्चा में रहती है। ऑस्ट्रेलिया को 2015 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले कप्तान और माइकल क्लार्क के अपने करियर के दौरान कई खिलाड़ियों से मतभेद रहे हैं।

इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज

इस बार क्लार्क का अपने एक और साथी के साथ मतभेद का राज खुला है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क मशहूर चैनल 9 पर एक प्रोग्राम के दौरान ने टीम की पुरानी लड़ाई पर बात की और ऑलराउंडर शेन वॉटनस टीम में एक ट्यूमर की तरह बताया।

BREAKING: धोनी ने तोड़ दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने सबसे महान कप्तान

115 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले क्लार्क ने अपने इंटरव्यू मे अपने करियर से छुड़े कई विवादों के बारे में बात की। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्तों के बारे में बताया और कुछ बातों पर सफाई भी दी।

क्लार्क ने इस बात से इनकार कर दिया कि उन्होंने शेन वॉटसन को टीम का कैंसर कहा था।

यासिर शाह ने रचा इतिहास, तोड़ा दिया आर. अश्विन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

हम आपको बता दें कि 2013 में टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने दावा किया था कि कप्तान माइकल क्लार्क ने शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए कैंसर बताया था। लेकिन प्रोग्राम के दौरान क्लार्क ने बताया कि उन्होंने वॉटसन को लेकर ऐसा नहीं बताया।

BREAKING: रियलिटी शो बिग बॉस में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी प्रतिभागी के रूप में पहुंची

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो ट्यूमर की तरह थे और अगर ठीक नहीं किया जाता तो वो कैंसर में तब्दील हो सकते थे। जब उनसे से पूछा गया कि किया वॉटसन उनमें से एक थे तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हां वो उनमें से एक थे।

खुलासा: सचिन तेंदुलकर से मिल चुकी है धोनी की पुरानी गर्लफ्रेंड

इसके अलावा उन्होंने टीम की उप-कप्तानी को लेकर भी बात की और कहा कि इस दौरान उन्होंने कई समस्यों का सामना करना पड़ा था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें