'इतना मारेगा न तेरे को...', युवराज सिंह का रोहित शर्मा के हमशक्ल पर मजेदार तंज, VIDEO सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
मुंबई में हुए एक क्रिकेट इवेंट के दौरान पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और रोहित शर्मा के हमशक्ल की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस मुलाकात में युवराज का मजेदार कमेंट कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं, और क्रिकेट जगत में यह चर्चा का नया मजेदार किस्सा बन गया है।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का ह्यूमर एक बार फिर सुर्खियों में है। मौका था मुंबई के द सेंट रेजिस होटल का, जहां वो 2025 महिला वर्ल्ड कप के '50 डेज़ टू गो' इवेंट के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई कंटेंट क्रिएटर अमित मारू से जो सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की मिमिक्री और लुक्स की वजह से काफी पॉपुलर हैं।
जैसे ही युवी ने अमित से मिले, उन्होंने अपने क्लासिक मजाकिया अंदाज़ में कहा, "शर्मा जी के बेटे, रोहित तेरे को देखेगा न, इतना मारेगा तेरे को वो, इतना मारेगा न तेरे को वो।" यह सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। अमित ने भी इस मजेदार पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाल दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
VIDEO:
इस बीच, असली रोहित शर्मा भी इन दिनों खबरों में हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन लंदन के ओवल मैदान पर वो अपने साथियों को सपोर्ट करने पहुंचे थे। खास बात ये रही कि वो किसी VIP एंट्री से नहीं, बल्कि आम दर्शकों की तरह टिकट लाइन में खड़े होकर एंट्री कर रहे थे। रोहित का यह अंदाज़ देखकर भी फैन्स हैरान रह गए थे और वो वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
क्रिकेट फ्रंट पर, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ ODI फॉर्मेट में एक्टिव हैं। 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने T20I क्रिकेट से अलविदा कह दिया था, और इसी साल मई में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले अपने टेस्ट करियर को भी विराम दे दिया था। अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का ODI भविष्य अब उनकी विजय हजारे ट्रॉफी में परफॉर्मेंस पर निर्भर कर सकता है।