अपने गुरू धोनी की तरह दिनेश कार्तिक ने दिखाई फुर्ती, रन आउट किया रहाणे को VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

18 अप्रैल, जयपुर (CRICKTNMORE)। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रहाणे और डी आर्की शॉट के साथ मिलकर धमाकेदार शुरूआत दी। स्कोरकार्ड

हालांकि राहणे 19 गेंद पर 36 रन बनाकर रन आउट हुए लेकिन डी आर्की शॉट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप करी।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने गजब की फुर्ती दिखाकर रहाणे को रन आउट कर दिया। जिस अंदाज में दिनेश कार्तिक ने रहाणे को रन आउट करके पवेलियन भेजा उससे भारत के महान विकेटकीपर धोनी की याद आ गई। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

धोनी ने अपने करियर में तमाम दफा ऐसा रन आउट कर विरोधी टीमों को मुश्किल में पुहंचाया है। आपको बता दें कि मैच के 7वें ओवर में नीतीश राणा की गेंद पर रहाणे रन आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें