बीसीसीआई अध्यक्ष पद से शशांक मनोहर का इस्तीफा
नई दिल्ली, 10 मई (Cricketnmore): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चुनावों से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मनोहर ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीते साल अक्टूबर में दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था।
मनोहर ने आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
मनोहर ने बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र में कहा, "मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियन क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं जिसमें मुझे बीसीसीआई की आम सभा ने चुना था।"
उन्होंने कहा, "मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे सहयोगियों और स्टाफ द्वारा दिए गए समर्थन के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। मैं आप सभी को क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
ठाकुर ने मनोहर के इस्तीफ के पीछे आईसीसी के नए नियमों का हवाला दिया।
ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, "उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया है क्योकि आईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का स्वतंत्र सदस्य होना आवश्यक है।"
आईसीसी ने फरवरी में कहा था कि उसका नया अध्यक्ष स्वतंत्र होना चाहिए और उसका घरेलू बोर्ड में किसी भी तरह का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए।
आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने के अंत में उसकी स्वतंत्र लेखा परीक्षा समिति के अध्यक्ष की निगरानी में होगा। आईसीसी के सभी पूर्व और वर्तमान निदेशक चुनाव लड़ने के पात्र होंगे।
एजेंसी