संजू सैमसन की अनदेखी पर भड़के शशि थरूर, चहल का सेलेक्शन ना होने पर भी हुए नाराज़
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन इस टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का नाम ना होने से हर कोई हैरान है। कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी भारत की टी-20I टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है और सेलेक्टर्स को फटकार लगाई है।
थरूर ने कई लोगों की भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि सैमसन को ना सिर्फ टीम में होना चाहिए था बल्कि उन्हें इस टीम की कप्तानी भी करनी चाहिए थी।प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बीच, अजीत अगरकर के पैनल के तहत संजू सैमसन को टीम से बाहर किए जाने से असंतोष फैल गया है। इतना ही नहीं, चहल को इस टीम में ना देखकर तो फैंस का पारा काफी बढ़ गया है।
थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ये वास्तव में समझ से परे है। संजू सैमसन को ना सिर्फ टीम में चुना जाना चाहिए था बल्कि उन्हें सभी सीनियर्स की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करना चाहिए था। केरल और राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका कप्तानी का अनुभव SKY की तुलना में अधिक पुराना है। हमारे चयनकर्ताओं को क्रिकेट प्रेमी जनता को अपनी बात समझाने की जरूरत है और युजवेंद्र चहल भी क्यों इस टीम में नहीं हैं?''
Also Read: Live Score
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है और सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कप्तानी के भार तले सूर्या कैसा प्रदर्शन करते हैं।