टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर रन आउट होने वाले 16वें बल्लेबाज बने शॉन मार्श

Updated: Tue, Feb 10 2015 13:22 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 30 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर रन आउट होने वाले 16वें बल्लेबाज बन गये। भारत के खिलाफ यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मार्श तेज रन चुराने की कोशिश में विराट कोहली के सटीक निशाने का शिकार बने।

जरूर पढ़ें : रहाणे ने 13वें टेस्ट में ही किया ये कमाल

मार्श 99 रन पर रन आउट होने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। इससे पहले बिली ब्राउन (1948) और आर्थर मारिस (1953) इस स्कोर पर रन आउट हो चुके हैं। रोचक है कि यह तीनों बल्लेबाज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही रन आउट हुए।

मार्श के शानदार पारी की बदौलत मार्श ने ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी और 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें