एडिलेड टेस्ट में अपने करियर को बचाने कि लिए संघर्ष भरी पारी खेल रहा है ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी

Updated: Sun, Dec 09 2018 13:10 IST
Twitter

9 दिसंबर। भारत की टीम एडिलेड टेस्ट में अपीन पकड़ बना रही है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम के 4 विकेट गिर गए हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए भारत ने 323 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि अश्विन की गेंदबाजी कंगारू बल्लेबाजों के लिए मुश्किलात हालात पैदा कर रहे थे। गौरतलब है कि इस समय ट्रेविस हेड और शॉन मार्श बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच बचाने कि लिए संघर्ष कर रहे हैं।

खासकर शॉन मार्श काफी संयम से खेल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शॉन मार्श कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे थे लेकिन दूसरी पारी में शॉन मार्श अपने करियर को बचाने के लिए भरपूर संघर्ष कर रहे हैं। 

पिछले 7 टेस्ट पारियों के बाद यह पहली दफा है जब शॉन मार्श दहाई के आंकड़े को छूने में सफल रहे हैं। इस समय मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं ट्रेविस हेड 11 रन पर नाबाद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

मोहम्दम शमी को भी 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं तो वहीं अश्विन के खाते में 2 विकेट आए हैं ।चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 219 रन भारत के लक्ष्य से पीछे है।य़

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें