'सुरेश रैना को प्लेइंग XI से बाहर निकालकर, इस खिलाड़ी को करना चाहिए शामिल'
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही 18 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन टीम में अभी भी कुछ सुधार की जरूरत है।
टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात उनके बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना है। रैना ने इस सीजन केवल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया था उसके बाद वो लगातार एक अच्छी पारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मिस्टर आईपीएल का खिताब पाने वाले रैना को गेंदों को समझने में बेहद परेशानी आ रही है और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज शॉन पोलॉक ने चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में रैना का रिप्लेसमेंट बताया है।
पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि वो अपने लय को पाने में असमर्थ लग रहे हैं। वो पहले जैसे फुर्तीला नजर नहीं आ रहे हैं और नाहीं वो गेंद को छक्के के लिए भेज रहे हैं और नाहीं गेंद और फील्डिंग से टीम में योगदान दे रहे हैं।
क्रिकबज से बात करते हुए पोलॉक ने कहा," उन्होंने कहा कि यह कोई खराब सुझाव नहीं है कि उनकी जगह रोबिन उथप्पा को एक मौका देना चाहिए। सीएसके एक ऐसी टीम है जो ज्यादा बदलाव नहीं चाहती। ये जितना लंबा चलेगा उतना ही लगेगा कि वो नॉकआउट मुकाबलों में बदलाव नहीं कर सकते। मुझे भरोसा है कि वो सोच रहे होंगे कि कुछ बड़ा स्कोर किया जाए लेकिन वह अगर जीत रहे हैं तो वह चाहेंगे कि सभी के तरफ से योगदान आए।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में रैना को तीसरे नंबर पर भेजा गया था लेकिन वो वहां भी महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौट आए। यहां तक कि दूसरे हाफ में रैना ने 4,17*,11,2 और 3 रनों की पारी खेली है।