India vs West Indies: कप्तान शिखर धवन को 97 रन बनाना पड़ा भारी, तोड़ा 23 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jul 22 2022 22:02 IST
India vs West Indies: कप्तान शिखर धवन को 97 रन बनाना पड़ा भारी, तोड़ा 23 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)

India vs West Indies ODI: भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शुक्रवार (22 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धवन ने 99 गेंदों में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। धवन अपने वनडे करियर का 18वां शतक जड़ने से चूक गए। पारी के 34वें ओवर में गुडाकेश मोती की गेंद को धवन बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में शमर ब्रूक्स को कैच दे बौठे।

धवन वनडे क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 साल 229 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए वनडे अर्धशतक जड़ा है। 

इस मामले में उन्होंने 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1999 में बतौर भारतीय कप्तान 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।  

इसके अलावा वह 150 या उससे ज्यादा वनडे पारियों में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (340), सौरव गांगुली (236) और वीरेंद्र सहवाग (202) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। 

धवन पहली 150 वनडे पारियों सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पारी को मिलाकर उनके 6422 रन हो गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ हाशिम अमला (7032) और विराट कोहली (6537) हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें