शिखर धवन का हुआ तलाक, पत्नी आयशा से 9 साल बाद टूटा रिश्ता
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए पिछले कुछ महीने बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे थे और अब उनके चाहने वालों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप शिखर के फैन हैं, तो ये खबर जानने के बाद आपको झटका लगने वाला है।
शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना कि अब शिखऱ और आयशा आपको एकसाथ नहीं दिखेंगे। तकरीबन 9 साल पुराना रिश्ता अब टूट चुका है और अब दोनों अलग हो रहे हैं।
शिखर धवन की पत्नी आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है। इस खबर का एकदम से बाहर आना काफी हैरान करने वाला है। वहीं, इस खबर से सबसे ज्यादा दुखी शिखर धवन के फैंस होने वाले हैं।