शिखर धवन ने 'मिशन ऑक्सीजन' में दान किए 20 लाख, गब्बर के अलावा ये क्रिकेटर भी मदद को आए आगे

Updated: Fri, Apr 30 2021 20:23 IST
Image Source: Google

भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर धीरे-धीरे अब क्रिकेटरों की  संख्या में इजाफा हो रहा है। यह पहल ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने की थी और आए दिन इसमें और नाम जुड़ रहे हैं।

इसी नेक पहले में अब भारत के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन भी साथ आए है। धवन ने ऐलान किया है कि वो 20 लाख देने के अलावा जो पैसे वो मैन ऑफ दी मैच और बाकी अवॉर्ड से जीतेंगे वो भी कोराने पीड़ीतों के लिए 'मिशन ऑक्सीजन' में दान करेंगे। आगर अभी भारत की हालात देखी जाए तो फिलहाल हॉस्पीटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी समस्य है। धवन ने इस बात का ऐलान अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट के जरिए किया।

इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद यह ऐलान किया है कि वो अपने मैच फिस का 10% कोरोन मरीजों के लिए दान करेंगे। उनादकट ने इस बात की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए किया।

बता दें कि इन दोनों क्रिकेटरों के अलावा सचिन तेंदुलकर, ब्रेट ली, निकोलस पूरन और शेल्डन जैक्सन आदि क्रेकेटरों ने भी कुछ रकम दान करके मरीजों की सेवा करने की घोषणा की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें