धवन चोटिल, नहीं कर पाएंगे बल्लेबाजी, केएल राहुल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग !

Updated: Sun, Jan 19 2020 17:40 IST
twitter

19 जनवरी। आखिरी और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 296 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली।

 स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशैन ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं एलेक्स केरी ने 35 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने इन दो बल्लेबाजों को अलावा किसी बल्लेबाज को 40 रन के स्कोर से आगे नहीं ले जाने दिया। यही कारण रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 286 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, रविंद्र जडेजा 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई।

अपडेट- शिखर धवन को कंधे में चोट लगी थी। ऐसे में अपडेट है कि चोट गंभीर है और आखिरी वनडे में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। 

आपको बता दें कि धवन को यहां जारी तीसरे वनडे में आस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहमान टीम के कप्तान एरॉन फिंच के शॉट पर फील्डिंग करते समय में कंधे में चोट लग गई।

उनके सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर युजवेंद्र चहल ने पूरे मैच में फील्डिंग की है। धवन को दूसरे वनडे के दौरान भी चोट लग गई थी और वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।
 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें