Shikhar Dhawan ने कर दी सबसे बड़ी भविष्यवाणी! बोले - 'ये 2 टीमें खेलेगी IPL 2025 का फाइनल'

भारत में दुनिया की सबसे मुश्किल लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, शिखर धवन ने उन दो टीमों का नाम बताया है जो कि उनके अनुसार IPL 2025 के फाइनल में पहुंच सकती हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें शिखर धवन आईपीएल 2025 के लिए दो फाइनलिस्ट टीमों के नाम बताते दिखे। आप नीचे शिखर की भविष्यवाणी का वीडियो भी देख सकते हो जिसमें वो कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को IPL के 18वें सीजन के लिए फाइनलिस्ट बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Kane Williamson ने की भविष्यवाणी, बोले - 'IPL 2025 में Orange Cap जीत सकते हैं ये 3 खिलाड़ी'
ये भी पढ़ें: DC vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: अक्षर पटेल या ऋषभ पंत, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
आपको बता दें कि शिखर धवन की ये भविष्यवाणी सही होगी या नहीं, ये तो समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल ये जान लीजिए कि आईपीएल के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। गौरलतब है कि इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: GT vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
मौजूदा चैंपियन केकेआर पेपर पर काफी मजबूत टीम लग रही है, लेकिन उन्हें आरसीबी ने सीजन ओपनर में बुरी तरह हराकर 7 विकेट से धूल चटाई। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के सामने चेपॉक के मैदान पर खेला जहां उन्हें 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इन दो मजबूत टीमों का आईपीएल के मौजूदा सीजन में आगे का सफर कैसा रहता है।