IPL के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन तीन खिलाड़ियों के नाम बता दिए हैं जो कि IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, केन विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अपनी ये भविष्यवाणी की। केन का मानना है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुभमन गिल, विराट कोहली या फिर यशस्वी जायसवाल वो खिलाड़ी होंगे जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसका वीडियो भी साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR Dream11 Prediction, IPL 2025: ट्रेविस हेड या यशस्वी जायसवाल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy XI
#TATAIPL 2025 Orange Cap holder?#TATAIPL top 2 teams?
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
And could we see a Super Over in the final? Kyunki !
The IPL 2025 Starcast share their predictions for the season!
Watch LIVE action:… pic.twitter.com/JuURUOcKXk