CPL 2019: शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी के दम पर गुयाना ने सैंट किट्स को 8 विकेट से हराया

Updated: Sun, Sep 08 2019 10:28 IST
CPL

8 सितंबर,नई दिल्ली। शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 8 विकेट से हरा दिया। गुयान की यह लगातार दूसरी और सैंट किंट्स की लगातार दूसरी हार है।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने 18.5 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन थॉमस ने 49 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा फैबियन ऐलन ने 19 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। 

गुयाना के लिए शादाब खान और बेन लॉफलिन ने 2-2, वहीं क्रिस ग्रीन, कीमो पॉल और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम की शुरूआत शानदार रही और ब्रैंडन किंग (27) और चंद्रपॉल हेमराज (39) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद हेटमायर ने तूफानी पारी खेली और 47 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

सैंट किट्स के लिए कार्लोस ब्रैथवेट और शेल्डन कॉटरेल ने 1-1 विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें