उसने मुझसे कहा- सचिन तेंदुलकर भगवान है, मैंने कहा- अगर मैं भगवान को आउट कर दूं तो?
Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar: इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही पूरी दुनिया शोएब अख्तर की स्पीड के बारे में बातचीत करने लगी थी। शोएब अख्तर ने भारत के दौरे पर कोलकाता टेस्ट के दौरान जिस तरह की गेंदबाजी की उसने उनके नाम को और चमकाया। सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच मैदान पर बैटल से लगभग हर क्रिकेटिंग फैन वाकिफ होगा। हालांकि, जब शोएब अख्तर नए थे तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सचिन वास्तव में भारतीय फैंस के लिए क्या मायने रखते हैं।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कोलकाता में 1999 के फेमस टेस्ट और खेल की शुरुआत से पहले टीम के दिग्गज खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक के साथ मजाकिया भिड़त की बात की है। शोएब अख्तर ने कहा, 'स्टेडियम के अंदर 1 लाख लोग थे और लगभग इतने ही बाहर इंतजार कर रहे थे। मैं सकलैन मुश्ताक से बात कर रहा था और मैंने उनसे पूछा कि भीड़ किसको 'क्रिकेट का भगवान' कह रही है?'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि भारत में तेंदुलकर को भगवान माना जाता है। मेरा तुरंत जवाब था अगर मैं उसे आउट कर दूं तो क्या होगा? उन्होंने मुझे याद दिलाया कि उन्होंने पिछले दो टेस्ट में तेंदुलकर को आउट किया था। इसलिए, हम एक दोस्ताना मजाक में उतरे कि कौन सचिन को आउट करेगा।'
शोएब अख्तर ने कहा, 'राहुल द्रविड़ के आउट होने के बाद सचिन जब बल्लेबाजी करने आए। वह बहुत धीमी गति से चल रहा था और ऐसा लग रहा था कि उसका चलना अभी खत्म नहीं हो रहा है। मैं अपने रन-अप पर गया, पीछे मुड़कर देखा और उसके आने का इंतजार करने लगा। जब मैंने सचिन को आउट किया तब सकलेन बहुत खुश थे और उन्होंने मुझसे कहा तुमने कर दिखाया।'