'PSL में जहां खिलाड़ी रुके थे वहां शादियां हो रही थीं लोग बाल कटवा रहे थे', PCB पर भड़के शोएब अख्तर
PSL 2021 postponed: कोविड के बढ़ते प्रभाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीबी) को स्थगित कर दिया गया है। इस लीग में कुल 34 मैच खेले जाने थे लेकिन अभी सिर्फ 14 मैच ही हुए थे कि बोर्ड को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा। पीएसल के रद्द होने के बाद दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाई है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी करते हुए कहा, 'जो लोग टेप बॉल क्रिकेट आयोजित नहीं कर सकते वो पाकिस्तान सुपर लीग करा रहे हैं। पीसीबी की मेडिकल टीम के डॉक्टर बिल्कुल नकारे हैं। वह लोग अपने घरवालों की सेहत तक के बारे में नहीं जानते हैं। उन लोगों ने खिलाड़ियों की जान खतरे में डाली है। मेडिकल टीम खिलाफ जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई जरूरी है।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, ' ऐसे हालात में अगर किसी खिलाड़ी की जान चली जाती तो कौन इसका जिम्मेदार होता? अब हम आते हैं पीसीबी पर वह दुनिया का सबसे वाहियात इदारा है। वसीम खान के अलावा पाकिस्तान में एक भी बंदा काम का नहीं है। क्या आपको इतनी अक्ल नहीं थी आप एक पूरा होटल बुक करवा लें। 250-300 कमरों का होटल बुक नहीं करा सकते थे आप?'
शोएब ने कहा, 'जो होटल था वहां शादियां भी हो रही थीं लोग आकर बाल कटवा रहे हैं। लोग इधर से उधर जा भी रहा हूं। सैमी कहीं जा रहे हैं जावेद अफरीदी फोटो शूट करा रहे हैं। यार कितनी पब्लिकसिटी चाहिए जावेद अफरीदी तुम लोगों को। मुझे समझ नहीं आता तुम लोगों ने प्रोटोकॉल क्यों तोड़ा।'