VIDEO: 'मैं होता तो देश के लिए मर जाता', शोएब अख्तर ने साधा शाहीन अफरीदी पर निशाना

Updated: Tue, Feb 21 2023 17:17 IST
Shoaib Akhtar (image source: google)

Shoaib Akhtar on Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के इंग्लैंड से हारने के कई कारणों में से एक उनके प्रीमियम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की चोट थी। डेथ ओवर में गेंदबाजी के दौरान शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे जिसका फायदा इंग्लैंड की टीम ने उठाया और पाकिस्तान को बैकफुट पर ढकेल दिया। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने शाहीन अफरीदी की चोट के बारे में अपने कमेंट से फैंस का ध्यान खींचा है।

सुनो टीवी पर इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'अगर में शाहीन शाह अफरीदी की जगह होता वो 12 मिनट वो 12 बॉल से मैं पाकिस्तान का दुनिया का सबसे बड़ा सेलेब्रिटी बन जाता। मैं नेशनल हीरो बन जाता। मैं एक बॉल करता आकर गिरता मेरा घुटना टूटता। मेरे मुंह से खून आ रहा होता लेकिन फिर भी मैं खड़ा होता।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मैं इंजेक्शन लगवाता सुन्न करता घुटने को फिर आता, फिर गिरता, फिर उठता। लोग कहते तुम खत्म हो जाआगे तुम्हारा घुटना टूट जाएगा, मर जाओगे तुम। मैं कहता मर जाना बेहतर है इस वक्त वर्ल्ड कप बस हाथ से ना जाए। ये था वो मौका जहां पर आप सुपरस्टार बन सकते थे। अगर मैं होता तो मैं पाकिस्तान के लिए मर जाता।'

यह भी पढ़ें: वेंकटेश प्रसाद से एक बार फिर भिड़े आकाश चोपड़ा, पेश किया केएल राहुल की महानता का सबूत

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में शाहीन अफरीदी ने महज 2.1 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 13 रन देकर 1 विकेट झटका था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते रनचेज कर लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें