ENG vs WI: 20 साल के शोएब बशीर ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, तोड़ डाला जेम्स एंडरसन का अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jul 22 2024 09:09 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर(Shoaib Bashir) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बशीर ने 11.1 ओवर 41 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। 

 

बशीर ने 20 साल 279 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम था, जिन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 साल 296 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। 21 साल 53 दिन के साथ स्टीवन फिन (बनाम बांग्लादेश 2010 में) तीसरे नंबर पर है। 

बता दें कि बशीर ने पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर 5 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में भी 2 विकेट हासिल किए थे। 

बशीर पहले स्पिनर हैं, जिन्होंने 2006 के बाद ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन देकर 8 विकेट लिए थे। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 241 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 385 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 143 रनों पर ही ढेर हो गई। बता दें कि इंग्लैंड अपनी सरजमीं पर 1988 के बाद से वेस्टइंडीज से कोई सीरीज नहीं हारे हैं। तीसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच 26 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें