BREAKING इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास का कर लिया फैसला

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

26 जून। पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने खुलासा किया है कि वह अगले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

36 वर्षीय मलिक ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2015 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह अभी पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। 

मीडिया ने मलिक के हवाले से कहा, "2019 का विश्व कप, 50 ओवरों के क्रिकेट में मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। यदि मैं फिट रहा तो टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।" 

हरफनमौला खिलाड़ी मलिक ने पाकिस्तान के लिए अब तक 261 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.22 के औसत से 6975 रन बनाए हैं। उन्होंने अब वनडे में अब तक नौ शतक और 41 अर्धशतक जड़े हैं। आफ स्पिनर मलिक ने 261 मैचों में 154 विकेट भी हासिल किए हैं। 

मलिक पाकिस्तान की दो बड़ी खिताबी जीत, 2009 में टी-20 विश्व कप और 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में टीम के सदस्य रहे हैं और अब उनकी इच्छा 2019 में अपने देश के लिए 50 ओवरों का विश्व कप जीतने की है। 

उन्होंने कहा, "मैंने अपने लिए लक्ष्य तय कर रखें हैं और 2019 विश्व कप भी उनमें से एक है। वर्ष 2009 में टी-20 विश्व कप और 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के रूप में मेरे करियर में पहले ही दो खिताब है और अब केवल यही एक खिताब बाकी है।" 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

पाकिस्तान की टीम एक से आठ जुलाई तक आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। इसके बाद से जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें