पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद शोएब मलिक ने खोलकर रख दी पोल
श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में 23 रनों से हराकर छठी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई जिसके बाद फैंस पूरी टीम की जमकर क्लास लगा रहे हैं। कई दिग्गज टीम की धीमी बल्लेबाज़ी पर निशाना साध रहे हैं तो कुछ खराब फील्डिंग पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान की हार के बाद अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भी एक ऐसा रिएक्शन दिया जिसने पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोलकर रख दी है।
शोएब मलिक को पिछले काफी समय से टीम में नहीं चुना जा रहा है लेकिन वो काफी समय से चुप्पी साधे रहे और अब पाकिस्तान की एशिया कप में हार के बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को कटघरे में ला खड़ा करने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना सेलेक्शन ना किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर तंज कसा है।
मलिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'कब हम लोग दोस्ती, पसंदीदा और नापसंद करने वाली परंपरा से उबरेंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदार लोगों की मदद करे।'
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
मलिक के इस ट्वीट को सीधे तौर पर उन्हें सेलेक्ट ना किए जाने से जोड़ा जा रहा है क्योंकि लगातार उन्हें टीम में सेलेक्ट करने की आवाज़ उठाई गई लेकिन चयनकर्ताओं के सिर पर जूं भी नहीं रेंगी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मलिक के इस ट्वीट के बाद उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना जाता है या एक बार फिर उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा।