इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पंत द्वारा नीरज चोपड़ा को लेकर की गयी पोस्ट की आलोचना की, कहा- मैं हैरानी में हूं

Updated: Thu, Aug 08 2024 20:01 IST
Image Source: Google

भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं। आज उनका मैच है और फैंस दुआ कर रहे है कि नीरज फाइनल भी अपने नाम करके भारत को इस ओलंपिक में पहला गोल्ड भी दिलाएं। इस बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि अगर नीरज गोल्ड मेडल जीतते है तो वो सबसे अधिक लाइक और कमेंट करने वाले फैंस को 100089 पुरस्कार राशि देंगे। पंत की इस घोषणा पर भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) का बयान आया है। उन्होंने पंत की इस घोषणा को बचकाना बताया है। 

गोस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, "मैं हैरानी में हूं ? ये सब क्या चल रहा है? ऋषभ, तुम्हें अपने पीआर से छुटकारा पाना होगा मेरे भाई।" ऐसे में साफ है कि गोस्वामी को ऋषभ पंत से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी और वह भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज से नाखुश थे।

पंत ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, "अगर नीरज चोपड़ा कल स्वर्ण पदक जीतते हैं। मैं ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करने वाले भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा और बाकी शीर्ष 10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें फ्लाइट टिकट मिलेंगे। चलो मेरे भाई के लिए भारत और दुनिया के बाहर से समर्थन प्राप्त करें।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दे कि पंत भारत की उस टीम का हिस्सा थे जिसने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। पंत ने इस टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। हाल ही में पंत भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में शामिल हुए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज को पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन तीसरे मैच में केएल राहुल की जगह उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वो इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ सके और मात्र 6(9) रन बनाकर आउट हो गए। वहीं विकेटकीपिंग में भी उनका अच्छा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें