श्रेयस अय्यर की NZ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में एंट्री कंफर्म! मिल गया फिटनेस क्लियरेंस
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान लगी चोट से पूरी तरह उबरने के बाद श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लियरेंस मिल गई है। इसके साथ ही 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और वनडे कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी तय हो गई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें फिटनेस क्लियरेंस दे दी गई है, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की इस घरेलू वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में डाइव लगाकर कैच पकड़ने के प्रयास में उनको चोट आई थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे।
रिकवरी के बाद अय्यर ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पूरा किया और विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए दमदार वापसी की। मंगलवार (7 जनवरी) को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन की अहम पारी खेली, जिसके चलते मुंबई को उस मुकाबले में 7 रन से करीबी जीत मिली।
हालांकि, श्रेयस अय्यर को पहले न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में फिटनेस शर्त के साथ चुना गया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर और ऋषभ पंत गुरुवार (8 जनवरी) को खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आखिरी लीग मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल:
- 11 जनवरी – पहला वनडे, वडोदरा
- 14 जनवरी – दूसरा वनडे, राजकोट
- 18 जनवरी – तीसरा वनडे, इंदौर
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।